Olympic silver medalist P.V. Sindhu has entered the semi-finals of the BWF Badminton World Championship-2019. Sindhu defeated world number two Tai Tzu Ying of Chinese Taipei in the quarter-finals. Saina Nehwal suffered a loss in the pre-quarterfinals. Saina was defeated by Denmark's Mia Bleukfeld with a margin of 15-21, 27-25, 21-12. World number five Sindhu defeated Ying 12-21, 23-21, 21-19 in a three-game hard-fought quarterfinal on Friday. Sindhu won the match in one hour and 10 minutes.
ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने BWF बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीनी ताइपे की ताई जू यिंग को मात दी। वहीं सायना नेहवाल को प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। सायना को डेनमार्क की मिया ब्लीकफेल्ड ने 15-21, 27-25, 21-12 के अंतर से शिकस्त दी। दुनिया की पांचवें नम्बर की खिलाड़ी सिंधु ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में यिंग को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 12-21, 23-21, 21-19 से पराजित किया। सिंधु ने एक घंटे 10 मिनट में यह मुकाबला जीता।
#PVSindhu #WorldBadmintonChampionship #SainaNehwal